Rajshree More Video: एक्ट्रेस राखी सावंत की करीबी दोस्त कही जाने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर राजश्री मोरे (Rajshree More News) की कार का रविवार की रात मुंबई के अंधेरी इलाके में एक्सीडेंट हो गया... राजश्री मोरे ने आरोप लगाया कि जिस गाड़ी से उनकी टक्कर हुई, वह गाड़ी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता जावेद शेख का बेटा राहिल शेख (Rahil Sheikh) चला रहा था. राजश्री मोरे ने आरोप लगाया कि वह शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। इस घटना के बाद राजश्री मोरे ने पूरी घटना का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया. राजश्री मोरे (Rajshree More Viral Video) ने ये आरोप लगाया है कि राहिल शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था और उसके पिता के राजनीतिक रसूख का हवाला देकर उसे धमका रहा था... इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज कराने के बाद उन्हें मनसे कार्यकर्ताओं की ओर से लगातार धमकियां मिल रही हैं।
#RajshreeMore #Rajthackrey #Marathi #Mumbai #MNS #JavedShaikh
#Maharashtra #PoliticsToday
~PR.89~HT.408~ED.108~GR.124~